अरुण मिश्र, गोपालगंज
सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों काे आग से बचाव की जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल कर फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी व कर्मियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आपातकालीन स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जाये, इसको लेकर कई तकनीकी भी स्वास्थ्य कर्मियों को सिखाया. जिसके तहत अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग पर नियंत्रण करने के बारे में बताया गया. फायर सिलिंडेर का उपयोग कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी दी गयी.
अग्निशमन विभाग के एफएसओ प्रमोद कुमार सिंह, अग्निक अनुप कुमार, बिट्टू कुमार, अरविंद चौधरी द्वारा आग लग जाने की स्थिति में बालू के इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया गया. आग से घिर जाने स्थिति में कैसे करें बचाव के बारे में भी बताया गया. ज्वलनशील वस्तुओं के आस-पास बिजली विभाग के उपकरण नहीं रखने और माचिस का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी गयी. एलपीजी गैस से रिसाव होने की स्थिति में बिजली के स्विच को ऑन ऑफ और माचिस की तिल्ली नहीं जलाने की हिदायत दी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक जान महम्मद ने बताया कि फायर सेफ्टी के बारे में स्वास्थ कर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा दी गयी है.
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई कार्यालयों में अग्निशमन यंत्र लगे होने के बावजूद आपातकालीन स्थिति में उसके इस्तेमाल करने की जानकारी कर्मियों को नहीं होती है. इस प्रशिक्षण से किसी आपातकालीन समय इसका लाभ लेकर आग लगने की घटना पर काफी हद तक रोक लगाया जा सकता है. प्रशिक्षण के अवसर पर ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड व पीडियाड्रिक वार्ड के चिकित्सा पदाधिकारी समेत जिला स्वास्थ समिति के सदस्य,जीएनएम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.