ePaper

सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन

 हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के विभिन्न तीन पंचायतों यथा पकड़ी, फलपुरा व तेलकथू में गुरुवार को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा संबंधित पंचायत  पकड़ी में मुखिया प्रभुनाथ यादव, फलपुरा में विपिन कुमार सिंह तथा तेलकथू में सुरेश प्रसाद के अलावे संबंधित पंचायतों के सचिव, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, रोजगार सेवक के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान ग्राम सभा में जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर योजनाओं को चयन करने व ग्राम सभा में योजनाओं को प्राथमिकता के चर्चा की गयी। मौके पर पंचायत सचिव पुरुषोत्तम कुमार, सुमन प्रसाद, आलोक कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक में पंकज कुमार, शैलेन्द्र राम, मोहमद इरफान, विकास कुमार सहित उप मुखिया व सभी वार्ड सदस्य के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp