ePaper

सबेया में पुलिस टीम पर हमला मामले में तीन महिला सहित 14 गिरफ्तार सभी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

गोपालगंज, मीरगंज थाने के सबेया मूसहर टोली में सोमवार को हुए पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन महिला सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार सभी को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में मूसहर टोली के साधु रावत, छोटेलाल रावत, दीपक रावत, सूरज रावत, विकास रावत, प्रभु रावत, टुनटुन रावत, ग्रहण रावत, हरेंद्र रावत, मोहन रावत, राजमंगल रावत, पूनम देवी, विद्यान्ती देवी व किसनावती देवी शामिल है। बताया जाता है कि मीरगंज पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार जब पुलिस बल के साथ सबेया हवाई अड्डा पर दिवा गस्ती पर थे इस बीच उनको सूचना मिली कि सबेया मूसहर टोली में सुदामा नट के घर कुछ लोग तोड़-फोड़कर रहे है। उसके बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग सुदामा नट के घर तोड़ फोड़ कर आग लगाने की कोशिश कर रहे है। जब भीड़ को पुलिस रोकने की कोशिश की तो कुछ लोग लाठी -डंडा व पत्थर लेकर आ गए और अचानक हमला बोल दिया। जिसमें सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार  गंभीर रूप से घायल हो गए। जब इसकी सूचना मीरगंज थाने को दी गई तो थानाध्यक्ष पुलिस साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर एक बार फिर उन लोगों ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जख्मी हो गए। बाद में कई थानों की पुलिस को बुलानी पड़ी।  तब जाकर मामला शांत हुआ| बाद में पुलिस ने इसमें शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है| पुलिस जांच कर रही है।

Instagram
WhatsApp