ePaper

सभी विद्यालयों में लगाए जाए पौधा- डीपीओ

* डीपीओ ने कहा प्राण वायु की रक्षा के लिए पौधा लगाना आवश्यक
गोपालगंज: 26 जुलाई: (अरुण मिश्र) । सभी विद्यालयों के कैंपस को हरा भरा बनाने की पहल शुरू होनी चाहिए। इसके लिए सभी विद्यालय परिवार के सदस्य विद्यालय कैंपस में नामित पौधा लगाएं। लगाए गए पौधा की देखरेख शिक्षक ही करेंगे। इसके लिए एक अभियान के तहत पहल शुरू होनी चाहिए। उक्त बातें शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ मोहम्मद जमालुद्दीन ने पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश से पौधा ग्रहण करते हुए कहा। डीपीओ ने कहा कि हमारी प्राणों की रक्षा यही पौधे करते है। प्राण वायु की फैक्ट्री पौधा होता है जो हमें निरंतर ऑक्सीजन प्रदान करता है। ऐसे में इसकी रक्षा होनी चाहिए। पर्यावरण मित्र ने डीपीओ को पौधा भेंट करते हुए शिक्षा विभाग के कार्यालय सहित सभी विद्यालय में पौधरोपण करने का निवेदन किया। इसपर डीपीओ ने प्रसन्नता जाहिर कर शिक्षा विभाग के कैंपस को गमलों में लगे पौधों से सजाने का निर्देश कर्मियों को दिया। वही पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश के पौधरोपण अभियान का डीपीओ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यही सच्ची सेवा भावना है। इनके कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। इधर पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी विद्यालय यदि पौधरोपण अभियान को एकसूत्र कार्यक्रम मानकर करते है तो सभी विद्यालय का कैंपस हरा भरा दिखने लगेगा। यह विदित हो कि पर्यावरण मित्र पिछले बीस सालों में अबतक एक लाख से ऊपर पौधा लगा चुके है। इनको सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
Instagram
WhatsApp