एस हैदर
बगहा टॉपर साहिल राज को मैट्रिक में बड़ी सफलता पाने पर समाजसेवी व बगहा विधानसभा प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने पहुंच कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा पूरे जिला में बगहा का नाम रौशन करने पर सहृदय उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा उसके माता पिता को हार्दिक शुभकामना दिया। साहिल राज कामयाबी की ओर अग्रसर होते हुए मां पिता के सपनों को साकार करे । बताते चले कि बगहा नगर के वार्ड संख्या 23(बुधवारी मोहल्ला) निवासी नवीन सोनी के पुत्र साहिल राज से मैट्रिक परीक्षा में 473 अंक(94.6%) लाकर बगहा अनुमंडल टॉपर बनकर पूरे बगहा का मान बढ़ाया इससे पूरे मोहल्ले के साथ पूरे बगहा में उत्साह का माहौल हैं। तथा उनके घर पर शुभकामना देने वालों की तांता लगी हैं।