बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष कामेंश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में भितहां अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी मंतोष कुमार सिंह व बगहा एक अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी नंद कुमार व अमीत कुमार मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांवों से आये फरियादियों की बारी – बारी से भूमि संबंधित विवाद की समस्या सुनी गई, तथा त्वरित कार्यवाही की गई। राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व के आधा दर्जन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए तीन नये आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में उपस्थित सभी फरियादियों की बारी – बारी से समस्या सुनी गई। तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षू सब इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार समेत दर्जनों की संख्या में फरियादी व थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
