ePaper

सांसद सुनील कुमार द्वारा बगहा दो में लगे दिव्यांग कैंप का निरीक्षण किया

वाल्मीकि नगर के जदयू सांसद सुनील कुमार द्वारा बगहा दो में दिव्यांग कैंप का निरीक्षण मंगलवार को किया गया। दिव्यांग कैंप बुनियाद केंद्र बगहा दो में आयोजित हुआ। जिसमें कई दिव्यांगों ने इस कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैंप का निरीक्षण कर सांसद सुनील कुमार ने दिव्यांगों से बात की और कैम्प में आए 25 दिव्यांगों का पंजीयन कराया गया। सांसद सुनील कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को कमल प्लॉट चौतरवा में दिवंगत सांसद बैद्यनाथ महतो के पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा मरीज को देखा जाएगा। जिसमें मरीज को मुफ्त में दवाई भी दी जाएगी। बुनियादी केंद्र में मौके पर बावजूद जनता दल यूनाइटेड के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। जिनमें राकेश सिंह , दयाशंकर , जुगनू आलम आदि लोग मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp