फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित संचालित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के पच्चीस छात्र-छात्राओं ने सत्र 2024-25 में सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में परिचम लहराया है. इस सफलता से छात्रो ने अपने प्रखंड के साथ गांव का भी नाम रौशन किया है. छात्रों के इस सफलता से विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां विद्यालय के एमडी पंचालाल गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया. एमडी श्री गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं. उस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना बहुत जरूरी होता है. छात्र-छात्राओं को वृहद पैमाने पर सकारात्मक सोच रखना चाहिए. सफल छात्र-छात्राओं में अंजली कुमारी, आयशा खातून, हैप्पी कुमारी, नंदनी कुमारी, निम्मी कुमारी, पम्मी कुमारी, सदफ़नाज, श्रुति कुमारी, नंदिनी सिंह, रितिक कुमार, जुबेर अहमद, अहम कुमार, अनिकेत राज, अनुराग कुमार, अर्श कुमार, आशीष कुमार, हर्षवर्धन राज, हिमांशु कुमार, अहम सिंह, प्रियांशु कुमार, राजकुमार चौहान तथा हिमांशु सिंह शामिल हैं. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक दिलीप कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार, शशि भूषण कुमार, अरविंद कुमार, नंदेश्वर यादव, पृथ्वी नाथ यादव, अनिल कुमार, मोहम्मद अली, खुर्शीद आलम, विमलेश कुमार, सतेंद्र कुमार, आसिफ अली, अजय सिंह, गार्ड गामा पहलवान के अलावे अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
