प्रखंड कार्यालय बगहा एक के सिसवा – बसंतपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच सलमुन नेशा व सरपंच प्रतिनिधि मजहर आलम ने ग्राम कचहरी में 84 भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए अब तक 82 विवादित मामलों की निष्पादन किया है। सरपंच प्रतिनिधि मजहर आलम ने बताया कि ग्राम कचहरी की 84 बैठकों में 82 भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया गया है। उन्होंने बताया कि सिसवा – बसंतपुर ग्राम कचहरी में कुल 84 आवेदन प्राप्त है, जिसमें दो मामले लंबित है, तथा 84 विवादित मामलों की अब तक समाधान किया गया है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम कचहरी की 84 बैठकों में 8 हजार 400 रुपये की राजस्व की वसुली की गई है। सरपंच प्रतिनिधि ने पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि छोटी- छोटी विवादित मामलों को गवई स्तर पर सुलह समझौता करने से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी नहीं होती है। इस दौरान ग्राम कचहरी में दर्जनों की संख्या में फरियादी व दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर उप सरपंच गोविन्द प्रसाद, न्याय मित्र देवेन्द्र मणी मिश्रा , सचिव कृष्णा प्रसाद, पंच कृष्ण मोहन कुमार, वृजेश फौदार, राम दयाल राउत, सुनैना देवी, कुमारी मीना देवी, पूर्णिमा देवी, समेत दर्जनों की संख्या में फरियादी मौजूद रहे।
