ePaper

सीएम ने वाल्मीकि नगर में 106 करोड़ रुपये की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर का फीता काट कर लोकर्पण

 पश्चिमी चम्पारण :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मिकी नगर में गुरुवार को 106 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और अतिथि परिषद का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर परिसर में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम ने कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और इसके विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कन्वेंशन सेंटर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन, कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल होगा। यह परियोजना क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।सीएम नीतीश कुमार तकरीबन 30 मिनट तक वाल्मीकि नगर में रहे। इस दौरान उन्होंने कन्वेंशन सेंटर के विभिन्न ब्लॉक का निरीक्षण किया। हालांकि, निरीक्षक और उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हुई। लेकिन, छाता के अंदर रह कर ही सभी कार्यक्रम पूरे किए गए। गौरतलब हो कि लगातार सीएम नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर के विकास की बात करते रहते हैं। वहीं, पर्यटन के क्षेत्र में सीएम ने यहां काफी हद तक विकास किया है। तेजी से विकास के लिए वाल्मीकि नगर में नए-नए काम किया जा रहे हैं। इसी का एक पार्ट कन्वेंशन सेंटर भी है। फिलहाल, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कन्वेंशन सेंटर की बड़ी भूमिका हो सकती है। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, विधायक रिंकू सिंह, राम सिंह बिहार विधान परिषद सदस्य भिष्म साहनी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp