पटना (शोएब कुरैशी) बिहार विधान परिषद पटना में सुशील कुमार मोदी जी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। पूर्व केंद्रीय मंत्री, एमएलसी एवं प्रोफ़ेसर संजय पासवान जी के द्वारा इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल श्री गंगा बाबू के साथ कई विधायक पक्ष-विपक्ष के नेता भी उपस्थित थे साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उपस्थित थे। संजय पासवान जी ने कहा के सुशील कुमार मोदी जी के लिए एक बहुत बड़ा विचार मंच बनाने की हमारी योजना है। मुख्यमंत्री जी और सुशील कुमार जी का बहुत अच्छा संबंध रहा है। दोनों की राजनीतिक विचार धारा मिलती है। ये दोनों का राज का सफर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने भी इस बारे में विचार किए हैं सुशील कुमार मोदी जी के लिए बहुत ही अच्छा विचार मंच बनाया जायेगा। सभी राजनीतिक दलों को चाहे वो पक्ष के हो या विपक्ष के हो उन्हें मिलाकर चलते थे और सभी के लिए अच्छी बातें करते थे। ऐसे में सुशील कुमार मोदी जी का हमारे बीच से चला जाना यह देश के लिए बहुत बड़ी छति है। साथ ही साथ सामाजिक स्तर से भी एक बहुत क्षति हुई है। सुशील कुमार मोदी जी के लिए हम श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और हम चाहेंगे सुशील कुमार जी के विचारों को कल के सभी पक्ष के हो या विपक्ष के हो समाज के हर व्यक्ति आने वाली पीढ़ी खुशी-खुशी याद कर सके और मैं उन्हें नमन करता हूं।
