ePaper

स्वीप प्लान के तहत जीविका की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्वीप प्लान के तहत जीविका की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अम्बेदकर भवन सिवान के संवाद कक्ष में किया गया। जिसका उ‌द्घाटन सामान्य प्रेक्षक, 18-सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरांत जिला के विभिन्न प्रखंडों / पंचायतों से आयी हुयी जीविका दीदीयों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया कि वे अपने पोषक क्षेत्रों में किस तरह से लोगों को 25 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक / प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग / बुजुर्ग एवं महिला आदि मतदाताओं के लिए क्या-क्या सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। जिसकी जानकारी आमलोगों के बीच नियमित रूप से गृह भ्रमण कर बताया जा रहा है। इसके साथ ही रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, संध्या चौपाल आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। जीविका दीदीयों का हौसला बढाने एवं कुछ नयी जानकारी देने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त सिवान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सिवान एवं सामान्य प्रेक्षक 18-सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के द्वारा बारी बारी से उन्हें संबोधित किया गया। संबोधन के क्रम में सभी ने जीविका दीदीयों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया एवं उन्हें प्रेरित किया कि 25 मई 2024 को वे स्वयं मतदान करें तथा अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को भी शतप्रतिशत मतदान कराने में भरपूर सहयोग करेंगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता लो०शि०नि० पदाधिकारी सिवान, अपर समाहर्ता सिवान, उप विकास आयुक्त सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिवान, डी०पी०एम० जीविका सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सैकडों की संख्या में उपस्थित जीविका की दीदीयां, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp