ePaper

हज करके लौट कर आए हाजियों का किया स्वागत फूलों की माला पहनाकर दी मुबारकबाद

मथुरा(राजपथ)- हज 2024 का सफर कर आये हाजी डॉ. असलम अली शेख़ व उनकी पत्नी हज्जन साजिया शेख का मथुरा शहर के गणमान्य व्यक्तियों की अगुआई में स्वागत समारोह का आयोजन एक स्थानीय होटल में दावत के साथ किया गया। इस दौरान फूल मालाओं से स्वागत कर सभी को मुबारकबाद देते हुए मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ करने का आग्रह किया। समाजसेवी हाजी डॉ. असलम अली शेख व उनकी पत्नी हज्जन साजिया शेख, डॉ. शेख अजमल शेख,  एवं उनके भाइयों सहित अन्य हुज्जाज का शहर वासियों और सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों विभिन्न गाँव कस्बों से आए हुए लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भी सभी का आभार प्रकट करते हुए दुआओं की गुजारिश की। सभी उपस्थित लोगों ने हुजूर अकरम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के रोजे पर सलाम पेश करने और काबा शरीफ पर पहली नजर पड़ने के मौके पर दुआओं की गुजारिश की।इस दौरान हाजी सलाम, एडवोकेट अनवर हुसैन, इकरार अली, मोहम्मद उमर कुरैशी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, अली अब्बास, जाहिर अब्बास, मोहम्मद हसन, विष्णु गुप्ता, रवी बघेल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp