सीमांचल भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और छिटपुट हमलेबाजी को लेकर हाई अलर्ट पर रखे गए बिहार के सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के चारो जिले पूर्णिया किशनगंज कटिहार और अररिया में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री 10 मई की दोपहरिया में स्वयं ही पूर्णिया पहुंच गए और पूर्णिया समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित सुरक्षा तंत्रों की हाई लेवल बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े नेपाल और बांग्लादेश की सीमा के साथ साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा पर विशेष चौकसी बहाल रखें और सुरक्षा बलों के साथ साथ लोकल पुलिस की संख्या भी बढ़ा दें।इस क्रम में इन सभी क्षेत्रों में स्थित आवासीय होटलों की जांच करें , लंबे समय से होटलों में रह रहे लोगों की आवश्यक सूचनाएं प्राप्त करें , हरेक संदिग्धों की पूरी जांच पड़ताल करें , सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे निगरानी रखें , लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सिविल डिफेंस वॉलेंटियरों की संख्या बढ़ाएं , जेलों की गतिविधियों पर निगरानी रखें। मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सारी छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी गई है इसलिए सभी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट से लेकर समस्त डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहें।अस्पतालों में ऑक्सीजन , दवाई , एंबुलेंस सेवा को हरेक क्षण तैयार रखें। मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन और रेल पुलों की सुरक्षा के लिए भी फोर्स तैनात रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के साथ इस हाई लेवल मीटिंग में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , मंत्री विजय चौधरी , मंत्री लेसी सिंह सहित पूर्णिया प्रमंडल के डी आई जी प्रमोद कुमार मंडल , सीमावर्ती जिलों के सभी डीएम और एसपी सहित बी एस एफ और एस एस बी के आला अधिकारियों ने शिरकत किया। भारत नेपाल , बिहार पश्चिम बंगाल और भारत बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय और अंतरप्रांतीय सीमाओं से सटे बिहार राज्य के सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के चारो जिलों में केन्द्रीय गृह विभाग और बिहार सरकार के द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है और इस क्रम में इस सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख रेलवे स्टेशन कटिहार जंक्शन और उसके आस पास के इलाके सहित सीमावर्ती जिलों की अंतर्राष्ट्रीय और अंतरप्रांतीय सीमाओं पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए हरेक आवाजाही पर खुफिया एजेंसियों की निगाहें लगा दी गई है। कुल मिलाकर इन सभी क्षेत्रों को रेड जोन में शामिल कर लिया गया है।यहां से जुड़ने वाली नेपाल देश की सीमाएं खुली होने के कारण भारत विरोधी विदेशी शक्तियों की इस होकर भारत विरोधी गतिविधियों की प्रबल आशंकाओं के मद्देनजर पूर्णिया किशनगंज और अररिया जिलों में विशेष रूप से हाई अलर्ट जारी किया गया है और इस क्रम में जगह जगह वाहनों की चेकिंग के साथ साथ संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी खास तौर पर शुरू कर दी गई है। पूर्णिया पुलिस रेंज के डी आई जी प्रमोद कुमार मंडल इन सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करने में लगे हुए हैं और नेपाल की सीमा से जुड़े इस सीमांचल के किशनगंज और अररिया जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्वयं पहुंच कर बारंबार सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी की समीक्षा कर रहे हैं।
