हाजीपुर, वैशाली । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के द्वारा ईवीएम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अनुमंडल कार्यालय के भू-तल पर स्थित कक्ष में ईवीएम डिमोंस्ट्रेशन सेन्टर का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि डिमोंस्ट्रेशन सेन्टर में दो लिपिक, एक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिनके द्वारा आम मतदाताओं को जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम के विषय में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस केन्द्र के सफल संचालन के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अनुमंडल कार्यालय महुआ एवं महनार में आम जनों में ईवीएम की जानकारी बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत डिमोंस्ट्रेशन सेन्टर की स्थापना करायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता वैशाली विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर राम बाबु बैठा, महुआ अनुमंडल पदाधिकारी अपूर्वा त्रिपाठी,डीसीएलआर हाजीपुर सोनी कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अनुमंडल कार्यालय के कर्मीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।