बेगूसराय:जी.डी कॉलेज में के राष्ट्रीय सेवा योजना और सेहत केंद्र के स्वयंसेवको ने आम लोगो को मतदान करने और समाज के सभी लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें शामिल स्वयंसेवक ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ ने कहा कि एक माह से लगातार सभी स्वयंसेवक ने आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है ताकि लोगों का वोट प्रतिशत बढ़ें।सेहत केंद्र प्रमुख सुमित कुमार ने अपील करते हुए कहा कि 13 मई को होने चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट करने का अपील करते हुए कहा कि ,जो लोग 18 वर्ष के हो चुके है उनको मतदान करने का पूर्ण अधिकार हैं।साथ ही मतदान नेताओं को अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार बनाती है ताकि वो जनता के हित में नीतियों को लागू कर सके।पियर एडुकेटर नीतीश और रेशमा खातून ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं,इसलिए मतदान जरूर करें।स्वयंसेवक न्यासा,निधि कश्यप, मनीषा व मुस्कान ने कहा कि विश्व के सबसे बड़ें लोकतांत्रिक देश होने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी है मतदान करने की।
स्वयंसेवक मंचन व नवीन जो लोग मतदान करने की योग्यता को रखते है वो अपने पसंद के अनुसार अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर बदलाव ला सकते।कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार,सुमित कुमार,रेशमा खातून,मंचन,नवीन कुमार,तसनीम फातिमा,चंचला भारती, निधि कश्यप,न्यासा, मनीषा, मुस्कान,विक्रम,सफक इरशाद,साईमा,रौनक,सात्विक,राजन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
