ePaper

65 वाहिनी एसएसबी द्वारा “मेरी लाइफ” थीम पर अर्बन पीएचसी परिसर में चला स्वच्छता अभियान

एस हैदर
65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा “मेरी लाइफ” थीम पर मंगलवार को  अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो के आस-पास के इलाके में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक अभियान चलाया गया।“लाइफ पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली मिशन” सभी को अपने दैनिक जीवन मे सरल एवं पर्यावरण अनुकूल कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।इस अभियान में सार्वजानिक स्थलों की साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों को जागरूक किया गया। एस एस बी के द्वारा नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रत्येक जागरूक किया।  जिसमें लोगों को बताया कि स्वच्छता समाज में रहने वाले हर इन्सान की जिम्मेदारी है कि वो खुद को, घर एवं आस-पास के पर्यावरण को हर दिन स्वच्छ एवं साफ रखे।  इस कार्यक्रम के दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र बगहा-2 के डॉ अरशद कमाल, एएनएम पिंकी कुमारी,एएनएम रीना कुमारी,आशा फैंसिलेटर बबीता कुमारी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार व 65 वाहिनी के तमाम बलकर्मी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp