ePaper

बीएलओ का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

गोपालगंज:
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त बीएलओ का विधानसभा स्तर पर  प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच  के निर्देश पर पूरे जिले में चल रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार गोपालगंज जिले के विधानसभा क्षेत्र 104 हथुआ , 100 बरौली, 101 गोपालगंज,102 कुचायकोट एवं 103 भोरे के सभी बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
 इस प्रशिक्षण  द्वारा प्रशिक्षित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ALMT) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है।
प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गई।
साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस प्रशिक्षण से सभी बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे।
Instagram
WhatsApp