ePaper

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु जागरूकता रथ रवाना

राजेश कुमार ” राजू” सिवान
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों का भ्रमण कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने एवं विलोपन की प्रक्रिया की जानकारी देगा। साथ ही नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करेगा।
डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि हाउस टू हाउस प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अगस्त को किया जाएगा, जबकि दावा और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि जिले में यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी (एईआरओ) के नेतृत्व में बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं। स्वयं जिला पदाधिकारी प्रतिदिन संध्या को समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं एवं उत्पन्न समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सिवान, जिला जनसंपर्क अधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp