मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 09अगस्त:आज रक्षा बंधन के दिन जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया इस अवसर पर जितेन्द्र पटेल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें प्रदूषण को कम करने, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है इसके लिए हम व्यक्तिगत स्तर पर अनेकों प्रयास कर सकते हैं जैसे कि सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करना पेड़ लगाना और प्लास्टिक का कम उपयोग करना आदि शामिल हैं वनों की कटाई को रोकना पेड़ों को लगाना और और उसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है श्री पटेल ने कहा कि देश में जनता दल यू ही एक ऐसी पार्टी है और नीतीश कुमार ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो बिहार के चहुंमुखी विकास के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा ,शराबबंदी कानून,जल जीवन हरियाली अभियान, दहेज प्रथा रोकने जैसे अनेकों कार्यक्रम जो समाज और संस्कृति की रक्षा हेतु जरुरी है उसे करने का काम किया है। इस अवसर पर जदयू नेता गुडु पटेल कौशल शर्मा अनिल कुमार एवं मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे।
