ePaper

छठ पूजा को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

वैशाली समाहरणालय, हाजीपुर
आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह ने आज एसडीआरएफ वाेट की मदद से हाजीपुर स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी घाटों को सेक्टर में विभाजित करने, सभी घाटों पर साफ सफाई ,सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी, ड्रोन की मदद से निगरानी, सभी घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति तथा एसडीआरएफ के द्वारा नदी में गस्ती करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने नदी , तालाब तथा पोखर में बांस से दो लेयर में बेरिकेटिंग करने तथा खतरनाक घाटों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने घाट किनारे कैंप लगाकर चिकित्सक एवं एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों के पहुंच पथ को ठीक से समतल कर चलने लायक रास्ता बनाया जाए, जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रास्ते के दोनों और ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया ताकि कहीं कचरा अथवा बदबू ना रहे। निरीक्षण के दौरान ओएसडी , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं  अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp