ePaper

इंडिया गठबन्धन द्वारा बिहार बंद का असर बगहा में भी दिखा

एस हैदर
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबन्धन के आह्वान पर बिहार में बिहार बंद के तहत बगहा में बन्दी सफल रहा। भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा बिहार नोटबन्दी की तरह वोट छटनी का काम जो कर रहे हैं। वह काला कानुन है। इससे करोड़ो लोगों का मताधिकार समाप्त होने जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा यह गरीब विरोधी कानुन है।बिहार के जनता के ऊपर चुनाव आयोग ने साजिश के तहत जबरन थोपा जा रहा है। बिहार के जनता ने चुनाव आयोग के इस मंशा को खारिज करता है। राज्यव्यापी बिहार बन्द का आह्वान कर बगहा में सड़क जाम कर नारे के सा एनएच 227 अनुमण्डल के पास चका जाम भी किया गया। चक्का जाम करने में लगभग 500 लोगों की भागीदारी रही। जिसमें (माले) राजद, कॉग्रेस, वीआईपी,सीपीआई सरिख़ें सभी पार्टीयों के बगहा अनुमण्डल के शीर्ष नेतृत्व के नेता लोग भाग लिया है। नुक्कड़ सभा में (माले) नेता भिखारी प्रसाद ने कहा की इण्डिया गठबन्धन व मुख्य चुनाव आयोग के द्वारा नया वोटर लिस्ट के जगह पर पुरानी वोटर लिस्ट से ही बिहार विधानसभा चुनाव हो। इस मौके पर तमाम इंडिया  गठबंधन के कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे ।
Instagram
WhatsApp