ePaper

गाछपारा पंचायत के टावर चौक में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, पीड़ित परिवार ने थाने में दिया आवेदन

किशनगंज 4 अगस्त (आफताब आलम)
किशनगंज के गाछपारा पंचायत अंतर्गत टावर चौक इलाके में भूमि विवाद को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि एक कथित भूमि माफिया द्वारा जबरन कब्जा करने की नीयत से एक परिवार की जमीन में हल जोता गया और विरोध करने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने किशनगंज सदर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। साथ ही,एसपी किशनगंज सागर कुमार को भी इस संबंध में शिकायत सौंपी गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है
Instagram
WhatsApp