मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20फ़रवरी:भाजपा के वरिष्ठ नेता और अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के स्वास्थ्य बीते कुछ दिनों से खराब चल रही हैं ।इसके मद्देनजर भगवान से प्राथना कर पूजा हवन करके स्वस्थ्य होने को लेकर जिले के भादसी सूर्य मंदिर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा उनके समर्थक को द्वारा हवन पूजा किया गया हवन पूजा के दौरान उनके समर्थकों ने बताया कि यह हवन पूजा पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के स्वस्थ होने के लिए किया जा रहा है हवन कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के द्वारा किया गया कार्य अरवल के लिए अद्रीतीय था उन्होंने बताया कि निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने वाले चितरंजन कुमार विगत कई महीनो से अपने जनता के समर्थन में नहीं रह पा रहे हैं इसलिए ना तो जनता का मन लग रहा है और ना ही उनका लेकिन दोनों में बीच की दूरी बनने का कारण स्वास्थ्य कहा जाता है कि जब दवा का असर कम पड़ने लगता है तो लोगों की दुआ काम आता है इसलिए हमें अपने भगवान अपने आराध्य पर आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वह हमारी मनोकामना को जल्द से जल्द पूरा करेंगे चितरंजन कुमार जल्द ही स्वस्थ होकर अपने जनता के बीच उपस्थित होंगे ताकि फिर से जनता और चितरंजन कुमार के बीच की सामंजस्य बरकरार रहे हम लोग भगवान सरधना कर रहे हैं कि हमारे बीच सदैव अरवल विकास के लिए चिंतित रहने वाले पूर्व विधायक चितरंजन कुमार स्वस्थ हो जाएं और जिस तरह से विधायक कार्यकाल में अलाव चुनाव हारने के बाद भी लगातार 9 साल तक हुए अरवल विकास के लिये अपनी परवाह किए बगैर उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए दिन-रात खफा देते थे वह फिर स्वस्थ होकर पुन उसी तरह लोगों की सेवा करते रहें इनका कार्यकाल छोटा हो या बड़ा दलित हो या स्वर्ण किसी भी धर्म संप्रदाय के हो चितरंजन कुमार के द्वारा सबके प्रति दया भाव एवं कम भाव दिखाया गया यही कारण है कि उनकी बीमारी हम लोग को काफी परेशान कर रही है और हम सभी इस हवन के माध्यम से उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी अनिल गुप्ता विकास अंकित गोविंदा गौतम नीरज उमेश सौरभ सतीश सोनू यादि लोग उपस्थित थे