राजधानी जयपुर की
झोटवाड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के दम पर कार लूट की वारदात का किया खुलासा झोटवाड़ा पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध झोटवाड़ा थानाधिकारी की के नेतृत्व में टीम ने दिया कारवाई को अंजाम हैड कांस्टेबल मालीराम की रही अहम भूमिका बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल हुई कार और पीड़ित से लूटी गई कार एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस किए गए बरामद एक टैक्सी चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटी थी कार वही आरोपियों से अन्य साथियों और माल बरामद के प्रयास जारी हैं