ePaper

जयपुर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने हथियार के दम पर कार लूट की वारदात का किया खुलासा

राजधानी जयपुर की
झोटवाड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के दम पर कार लूट की वारदात का किया खुलासा झोटवाड़ा पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध झोटवाड़ा थानाधिकारी की के नेतृत्व में टीम ने दिया कारवाई को अंजाम हैड कांस्टेबल मालीराम की रही अहम भूमिका बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल हुई कार और पीड़ित से लूटी गई कार एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस किए गए बरामद एक टैक्सी चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटी थी कार वही आरोपियों से अन्य साथियों और माल बरामद के प्रयास जारी हैं
Instagram
WhatsApp