पुणे / पटना : पंप और वाल्व के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली केएसबी लिमिटेड ने वर्ष 2024 की पहली तिमाही में अपने कामकाज में अच्छी प्रगति दर्शाई है। इस दौरान कम्पनी की बिक्री राजस्व 544.2 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही (2023 की Q1) के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा है। सोलर विभाग में भी कंपनी काफी प्रगति दिखा रही है। खासकर, महाराष्ट्र ऊर्जा विकास एजेंसी से 2500 सौर जल पंपिंग प्रणालियों के लिए 63 करोड़ रुपए की पीएम-कुसुम -III योजना के तहत क्रय आदेश प्राप्त करना कम्पनी के लिए संजीवनी का काम किया है। साथ ही न्यूक्लियर प्लांट में काम आने वाले लाइट वाटर एप्लीकेशन में कंपनी के हालिया विस्तार कार्यक्रम को अच्छी सफलता मिल रही है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी कम्पनी अपनी धाक बनाने में सफल रही है. केएसबी सऊदी से 11 करोड़ रुपए मूल्य की डी-सेलिनेशन (निर्लवण) परियोजना के लिए पहला ऑर्डर प्राप्त हुआ। एनर्जी सेगमेंट की बात करें तो कम्पनी ने 50 करोड़ रुपए के ऑर्डर का लक्ष्य पार कर लिया। इसमें प्रमुख ऑर्डर जनरल इलेक्ट्रिक से 4.1 करोड़ रुपए एफजीडी और हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड से एचजी पंप के लिए 5.6 करोड़ रुपए के हैं। कम्पनी ने कोच्चि, केरल में 33वें अखिल भारतीय डीलर सम्मेलन की मेजबानी की गई, जिसका विषय था “वन टीम, वन ड्रीम” साथ ही डन एंड ब्रैडस्ट्रीट ‘ईएसजी लीडरशिप समिट 2024’ में ‘ईएसजी चैंपियन ऑफ इंडिया 2024’ पुरस्कार जीता। कम्पनी अपनी काम को धार देने के लिए मुंबई और जयपुर में पुनर्निर्मित कार्यालयों का उद्घाटन किया है और भुवनेश्वर के लिए एक नए कार्यालय के रूप में अपग्रेड किया है . यह नया बदलाव एक गतिशील कामकाजी वातावरण बनाने के प्रति हमारी प्रगति और समर्पण को दर्शाता है।
