मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,13 नवंबर:जिला पदाधिकारी ने एआरओ के साथ की समीक्षा बैठक शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के निर्देश बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के मतदान संपन्न होने के उपरांत 14 नवम्बर, 2025 को निर्धारित मतगणना के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों (AROS) के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी मतगणना प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा एआरओ को उनके दायित्वों के निर्वहन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने बताया कि अरवल जिले के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्र -214- अरवल विधानसभा क्षेत्र तथा 215- कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना दिवस पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 14 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 राउंड में मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतगणना राउंड में परिणामों को सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी नियुक्त कर्मियों को समन्वित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। मतगणना दिवस की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना दिवस निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, अतः प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी को अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित हो। प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की विधिवत प्रविष्टि एवं सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक समस्या की स्थिति में तत्काल वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाए। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन में पूर्ण सावधानी बरती जाए और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शैलेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी अरवल विधानसभा क्षेत्र श्री संजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी कुर्था विधानसभा क्षेत्र श्री रतन परवेज तथा सभी एआरओ उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिल निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने कहा कि “मतगणना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सबसे संवेदनशील और निर्णायक चरण है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि मतगणना का कार्य न केवल शांति और निष्पक्षता के साथ हो, बल्कि जनता के विश्वास को और मजबूत करे। सभी एआरओ एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्ण समर्पण, अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।’ उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूर्णतः तत्पर है।
