129 करोड़ की लागत से जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए हाजीपुर में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम जल्द होगा तैयार
आवास योजना में भ्रष्टाचार नहीं की जाएगी बर्दाश्त : मंत्री
नगर निकाय की योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
हाजीपुर, 15 मई।
माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री जीवेश कुमार द्वारा आज वैशाली समाहरणालय सभागार में 3 करोड़ 88 लाख की लागत से तैयार नगर निकायों की 51 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 9 करोड़ 53 लाख की लागत से पूरी होने वाली 60 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने नगर निकायों में चल रही योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
इसके पूर्व जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बैठक में उपस्थित सभी माननीय विधायक गण एवं जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए जिला में चल रहे नगर विकास योजनाओं की जानकारी थी। उन्होंने ” आपका शहर, आपकी बात ” कार्यक्रम के प्रगति के बारे में भी बताया।
समीक्षा बैठक में हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, वैशाली के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, लालगंज के माननीय विधायक श्री संजय कुमार सिंह , पातेपुर के माननीय विधायक श्री लखेंद्र रौशन और महनार के माननीय विधायक श्रीमती बीना सिंह के साथ नगर निकायों के जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि हाजीपुर में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम की स्वीकृति 129 करोड रुपए की लागत से हो चुकी है। इस योजना के पूर्ण हो जाने के बाद हाजीपुर में बारिश के पानी की निकासी बेहतर ढंग से होगी और शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी।
बताया गया कि वैशाली जिला में सड़क एवं नाली निर्माण की कुल 17 योजनाओं की भी स्वीकृति दी गई है। इस पर करीब 43 करोड़ 22 लाख रुपए खर्च होंगे।
समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 127 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है।माननीय मंत्री ने नगर निकाय के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस कार्य में तेजी लाएं और इस योजना को 30 सितंबर तक निश्चित रूप से पूर्ण करें।बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत वैशाली जिला में कुल 3920 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
माननीय मंत्री ने इस पर सभी पदाधिकारी को अगाह करते हुए कहा कि गरीबों के लिए आवास योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य स्तर पर इसके लिए निगरानी समिति गठित कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी दंडित होंगे।कला संस्कृति की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जा रहा है।माननीय मंत्री ने नगर विकास नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को तीन-तीन टास्क दिए।
पदाधिकारियों से कहा गया कि वे जलापूर्ति के साथ टूटी-फूटी सड़कों का जीर्णोद्धार सुनिश्चित करें तथा जल जमाव नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करें।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जहां प्रशासनिक भवन नहीं है, उसके लिए प्रस्ताव दें। शव दाह गृह बनवाए तथा सम्राट अशोक भवन का निर्माण भी कराएं।उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
