ePaper

अपर समाहर्ता- सह -जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की विदाई समारोह का आयोजन

मिनहाज आलम
भागलपुर। भागलपुर के समीक्षा भवन में अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  सुनील रंजन की विदाई समारोह का आयोजन जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कर्मी रूपेश कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना की तथा उन्हें मानवता के प्रति संवेदनशील बताया। वरीय  उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार एवं अपर समाहर्ता  दिनेश राम द्वारा उनके कार्यकाल की पुरी- पुरी प्रशंसा की गई तथा उन्हें मृदुल स्वभाव वाले, सहयोगी एवं समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने वाले पदाधिकारी बताया।उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके जाने से जिले को अपूरणीय क्षती हो रही है तथा वे कामना करते हैं कि उनका पदस्थापन पुनः भागलपुर हो। विदाई समारोह में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपार समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी, अपार समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp