ePaper

प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाने होंगे पौधे- डॉ सत्य प्रकाश

* राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कुचायकोट में लगाए गए पौधे
* शिक्षक, छात्र व अभिभावकों ने वन महोत्सव में लिया भाग
कुचायकोट (गोपालगंज)। पर्यावरण प्रदूषण से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। प्रदूषण विकसित या विकासशील देशों के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है। यह तभी कम होगा जब सभी मिलकर पौधा लगाएंगे। आने वाली पीढ़ी का जीवन तभी सुरक्षित रह पाएगा जब हम अधिक से अधिक पौधा लगाएंगे। उक्त बातें स्थानीय प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षक सह पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा। वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश, प्रधानाध्यापक बाल्मीकि प्रसाद, शिक्षिका पुष्पा प्रसाद ने पौधा लगाकर किया। इसके बाद शिक्षक, छात्रों ने विद्यालय परिसर में पर्यावरण मित्र के साथ पौधा लगाकर विद्यालय कैंपस को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय में आंवला, अमरूद, गुड़हल, अशोक, आम, जामुन आदि के पौधे लगाए गए। पर्यावरण मित्र ने पौधरोपण के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों, शिक्षकों को अपने जन्मदिन, शादी वर्षगांठ, शादी उत्सव, पुण्य तिथि सहित सभी तरह के कार्यक्रमों के दिन पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जल, जंगल और जमीन की उपयोगिता पर विस्तार से बताया। इस मौके पर सुषमा कुमारी, नेहा कुमारी, रामबाबू कुमार प्रसाद, इंदु कुमारी, संगीता माली, अश्विनी राव, प्रीति देवी सहित सभी शिक्षक, छात्र और शिक्षकेत्तर कर्मी आदि थे।
Instagram
WhatsApp