ePaper

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला, हरनाटांड़ में थारू युवतियों संग झमटा पर लगाए ठुमके

एस हैदर
बगहा  अनुमंडल  के हरनाटांड़ में आयोजित जनसभाओं में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। हरनाटांड़ में सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने स्थानीय थारू समुदाय की युवतियों के साथ पारंपरिक झमटा नृत्य पर ठुमके लगाकर जनसमूह को उत्साह से भर दिया। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार की सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर चल रही है। सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके साथ वाल्मीकिनगर  के उमीदवार सुरेंद्र कुशवाहा  के लिए प्रियंका वाड्रा ने  वोट मांगा और इन्हें भारी मतों से जीतने की जनता से अपील की।
Instagram
WhatsApp