अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
पटना निवासी रईस गुप्ता को वैश्य युवा वाहिनी,बिहार प्रदेश का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया।वैश्य युवा वाहिनी के संरक्षक आरा के सांसद सुदामा प्रसाद जी और युवा वाहिनी के प्रधान महासचिव रवि गुप्ता ने रईस गुप्ता को माला पहना कर स्वागत किये।वैश्य युवा वाहिनी के संयोजक प्रत्युष कुमार प्रवीण ने कहा की रईस गुप्ता एक समाजिक कार्यकर्ता है और संगठनात्मक कार्यो मे उनके रुचि को देखते हुवे मीडिया प्रभारी बनया गया है।बधाई देने वालो मे डॉक्टर विशाल गुप्ता ,राजेश बरनवाल , राम बाबू गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,ज्योति जयंती ,मोहित गुप्ता ,राकेश कुमार ,पियूष कुमार ,रूपक वर्मा ,रमेश गुप्ता ,माधव अग्रवाल ,राजीव कुमार पलटू , मुकेश कुमार गुप्ता ,डॉक्टर मनोज गुप्ता ,धनजय गुप्ता ,गोविंद बरनवाल ,सुरज भूषण सोनी आदि लोगो ने बधाई और शुभकामनाये प्रेषित किया।