अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता एवं भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त की उपस्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त श्री कुमार निशांत विवेक (भा.प्र.से.), अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री राजेश्वरी पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ श्री अभिषेक कुमार चंदन, डीसीएलआर गोपालगंज सुश्री रंजना भारती, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बीएलओ द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य सक्रिय रूप से जारी
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा मतदाता सत्यापन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय का मतदाता के रूप में सत्यापन कर गणन प्रपत्र (Enumeration Form) उपलब्ध कराया गया।
बीएलओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करते हुए हस्ताक्षर प्राप्त किया गया तथा तत्पश्चात BLO ऐप के माध्यम से प्रपत्र को डिजिटाइज कर सुरक्षित रूप से डेटा अपलोड किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता, प्रामाणिकता एवं तकनीकी दक्षता का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है।
“हर पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकता है।”
बीएलओ द्वारा की जा रही यह प्रक्रिया न केवल सराहनीय है, बल्कि अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। डिजिटलीकरण से कार्य में गति और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।
पुनरीक्षण कार्यों की नियमित गहन समीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, फॉर्म संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वयं क्षेत्रीय भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आयोग के निर्देशों एवं नियमों का पालन करते हुए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
आम नागरिकों से अपील
इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाना है, जिससे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हर पात्र मतदाता को निर्विघ्न मतदान का अवसर प्राप्त हो सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रीय बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ गणन प्रपत्र भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे।