मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,22जुलाई:दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देना था। कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। छात्राओं ने एक-दूसरे की हथेलियों पर सुंदर और कलात्मक डिजाइनों से मेहंदी रचाई। स्कूल परिसर में रंग-बिरंगी मेहंदी की खुशबू और डिजाइनों की छटा बिखर गई।छात्राओं ने पारंपरिक और ट्रेंडी दोनों तरह की डिजाइनों से अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कक्षा 5 की प्रीति कुमारी, सृष्टि कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, सत्यप्रिया कुमारी और ज्योति कुमारी, कक्षा 7 की पायल कुमारी, प्रियंका कुमारी, संवि कुमारी, काजल कुमारी, अखियां नाज, कक्षा 8 की वैष्णवी कुमारी, रागिनी कुमारी, निक्की कुमारी, काजल कुमारी और ब्यूटी कुमारी, तथा कक्षा 9वीं की पोटरी कुमारी, रोशनी कुमारी और हर्षिता कुमारी को विशेष सराहना मिली।विद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मेहंदी केवल सजावटी कला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। यह सौभाग्य, प्रेम और सकारात्मक भावनाओं से जुड़ी होती है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं की ड्राइंग कला के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास, प्रस्तुति शैली और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी बढ़ाना था।इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका अलीशा कुमारी की अहम भूमिका रही। उन्होंने छात्राओं को डिजाइन की जानकारी दी और उन्हें खुलकर अपनी कल्पनाएं प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता के दौरान रंगोली प्रदर्शनी भी आयोजित हुई। छात्राओं ने रंग-बिरंगे रंगों और आकृतियों से सुंदर रंगोलियां बनाई। अभिभावकों और शिक्षकों ने छात्राओं की मेहनत और सृजनात्मकता की सराहना की।कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर और मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। स्कूल ने यह साबित किया कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों के विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।