अरुण मिश्र, , गोपालगंज,
मीरगंज स्थित रॉयल पैलेस मैरेज हॉल में तेली उत्थान समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक व गौरवशाली सम्मान समारोह में जिले भर के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह में जिले के सभी प्रखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष डॉ. सुभाषचंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय स्वदेश, सचिव मनोज कुमार, न्यू ज्ञानलोक कंपीटिशन स्कूल के एमडी पंचालाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व मीडिया प्रभारी गोविंद कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उत्तीर्ण छात्रों को साइकिल, प्रशस्ति पत्र, मेडल व सम्मान पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. समारोह में मीरगंज निवासी रिया कुमारी, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी. उन्हें विशेष रूप से साइकिल पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं फुलवरिया प्रखंड के चुरामन चक निवासी द्वितीय श्रेणी प्राप्तकर्ता राजा गुप्ता को पंखा भेंट किया गया. हथुआ प्रखंड के कपरपूरा निवासी तृतीय श्रेणी प्राप्त रितिका कुमारी को भी पंखा देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त समारोह में 45 अन्य प्रतिभावान छात्रों को स्टडी टेबल भेंट की गई ताकि वे आगे की पढ़ाई में सुविधा प्राप्त कर सकें. इस मौके पर तैलिक साहू समिति सिवान के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, यूपी के तमकुही राज के प्रमुख उदित नारायण गुप्ता, समस्तीपुर से आए डॉ. उमाशंकर साहू, मुखिया दयाशंकर साह, राधाकिशुन गुप्ता, सुजीत कुमार, प्रेमचंद्र गुप्ता, डॉ. अनिल गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, मोहन प्रसाद साह समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कठिन परिश्रम करने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर लगातार प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान सम्मानित छात्रों के चेहरों पर उत्साह और गर्व की झलक साफ दिखाई दी. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समारोह का संचालन सचिव मनोज कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी गोविंद कुमार गुप्ता ने किया. तेली उत्थान समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों को सम्मानित करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित करने का एक सशक्त प्रयास साबित हुआ।