ePaper

बीएसपीएचसीएल के स्टॉल पर सिटीजन आउटरीच कार्यक्रम में आगंतुकों को सूर्य घर योजना के विषय में किया गया जागरूक

सोनपुर, 23 नवंबर। सोनपुर मेला में बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के स्टॉल पर शनिवार को सिटीजन आउटरीच कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने आए हुए आगंतुकों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया।

मेले में बीएसपीएचसीएल के स्टॉल पर सिटीजन आउटरीच कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के विषय में बताने के अलावा अधिकारियों ने लोगों को सुविधा ऐप एवं साइबर अपराध से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी। स्मार्ट मीटर के रजिस्ट्रेशन से ले कर रिचार्ज एवं बिल जेनरेशन के विषय में बताया। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही ऐप इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन किया।

स्टॉल पर महिलायें भी अच्छी संख्या में उपस्थित थीं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में महिलाओं ने भी पूरी दिलचस्पी दिखाई और उनमें यह जानने की उत्सुकता थी कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिए वह अपने बिजली के उपभोग में कटौती कर सकती हैं। उन्हें बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से प्रति दिन के बिजली के खपत की जानकारी आसानी से ली जा सकती है और उसी के आधार पर उपभोक्ता अपनी कटौती की योजना बना सकते हैं।

बिजली बिल पेमेंट में बढ़ती साइबर फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें बिल पेमेंट के समय किन बातों को ध्यान रखना है, इसके विषय में भी बताया। साथ ही किसी भी प्रकार का भ्रम या शक होने पर नजदीकी बिजली ऑफिस में संपर्क करने की सलाह भी दी। उन्हें विस्तार से समझाया गया कि साइबर अपराधियों की पहचान कैसे करें और कैसे भेजे गए किसी भी OTP को शेयर न करें तथा जरूरत पड़ने पर कैसे साइबर अपराधियों की शिकायत साइबर सेल के आर्थिक अपराध शाखा में कर सकते हैं।

स्टॉल पर लोग निरंतर आ-जा रहे थे और रुक करके वहां दी जा रही जानकारी को भी सुन रहे थे और सवाल कर रहे थे। अच्छी तरह से समझने के साथ-साथ उन्हें एक पंपलेट भी दिया जा रहा था, जिसमें पीएम सूर्य घर योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना से संबंधित सारी जानकारियां मौजूद थीं। पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा कर बिजली बिल पर बचत कर सकते हैं। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा 30,000 से ले कर 78,000 रूपये तक का अनुदान का भी प्रावधान है।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री रितेश कुमार, कार्यपालक अभियंता श्री मदन कुमार, कार्यपालक अभियंता (एमआरटी) मोहम्मद गुफरान,सहायक अभियंता शंभू कुमार, कनीय अभियंता सूरज कुमार सहित बीएसपीएचसीएल के कई कर्मी भी मौजूद थे

Instagram
WhatsApp