ePaper

धनबाद में प्रिंस खान के गुर्गे ने सेल्समैन से मांगी 20 लाख की रंगदारी

धनबाद, 30 नवंबर

कुख्यात प्रिंस खान के चर्चित गुर्गे ‘मेजर’ की धमक अब धनबाद के बड़े व्यवसायियों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उसके नाम से रंगदारी मांगने और न देने पर खोपड़ी खोल देने तक की धमकी अब आम सेल्समैन तक भी पहुंचने लगी है। ताजा मामला भूली थाना क्षेत्र का है। यहां एक शराब दुकान के कर्मी से मेजर के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी जल्द से जल्द पहुंचा देने की धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज आया है। अन्यथा जान से मार देने की धमकी दे गई है।

बताया जा रहा है कि भूली के सी ब्लॉक निवासी नीरज सिन्हा जो तेतुलमारी स्थित एक शराब दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। उनके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर लगातार मेजर के नाम पर रंगदारी को लेकर धमकी भरा मैसेज आ रहा है। मैसेज में लिखा है, ‘जितनी जल्दी हो 20 लाख रुपये कैश पहुंचा दो, वरना तुम्हारी खोपड़ी खोल देंगे, जिस तरह से बैंक मोड़ के दीपक अग्रवाल को ठीक किया गया, वही अंजाम तुम्हारा भी होगा।’ इस तरह के मैसेज से नीरज और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है।

नीरज एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। उनका कहना है कि वे अपनी पूरी संपत्ति बेच कर भी इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा पाएंगे। फिलहाल उन्होंने इसकी लिखित सूचना भूली ओपी पुलिस को दे दी है। भूली पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

Instagram
WhatsApp