ePaper

कांतारा चैप्टर 1 की ग्लोबल सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्षेत्रीय कहानियां भी वैश्विक स्तर पर असर डाल सकती हैं

ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है. दर्शकों को फिल्म की कहानी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है. रिलीज के सिर्फ छह दिनों में फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 444.75 करोड़ की कमाई कर ली है. अब फिल्म की अपार ग्लोबल सफलता पर अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि “यह साबित करता है कि क्षेत्रीय कहानियों को भी दुनिया भर में सराहा जा सकता है.” ऋषभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने पहली फिल्म से ही ‘कांतारा’ की दुनिया को शुरू किया था, जहां हम प्रकृति और इंसान के रिश्ते को दिखाना चाहते थे. यह कहानी तटीय कर्नाटक की लोककथाओं और जनजातीय संस्कृति पर आधारित है. इस बार दर्शकों का प्यार यह साबित करता है कि क्षेत्रीय कहानियां भी वैश्विक स्तर पर असर डाल सकती हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “कभी-कभी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि हमने ये सब किया कैसे. हर शख्स ने इस फिल्म के लिए अपना दिल लगा दिया, चाहे वह प्रोडक्शन टीम हो या तकनीकी स्टाफ.” ऋषभ शेट्टी ने कहा, “हमने इस बार भी अपनी जड़ों और भावनाओं से जुड़ी कहानी कही है. दर्शकों ने इसे जिस तरह अपनाया है, वह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.” बता दें कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी पूर्व-औपनिवेशिक कर्नाटक में बनवासी कदंबों के शासनकाल की है, जहां एक आदिवासी समूह और एक अत्याचारी राजा के बीच संघर्ष दिखाया गया है. फिल्म कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में भी रिलीज हुई है.

Instagram
WhatsApp