कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ’ विनर के नाम के ऐलान के साथ ऑफ एयर हो गया है. रविवार को इस शो का फिनाले हुआ, जहां पर विनर के नाम का ऐलान किया गया. शो का खिताब करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी के नाम हुआ. इन दोनों ने मिलकर शो में न सिर्फ कुकिंग की बल्कि लोगों को खूब हंसाया भी. और बन गए ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के विनर शो में कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिला. तमाम कंटेंस्टेंट के साथ-साथ शो की होस्ट भारती सिंह ने भी ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया. जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा था, फैंस की भी उत्सुकता बढ़ती जा रही थी कि आखिर विनर कौन होगा. अब विनर हम सबके सामने है. ट्रॉफी के साथ करण और एल्विश की तस्वीरें भी सामने आई हैं. दोनों हाथ में ट्रॉफी लिए बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही है. तमाम कंटेस्टेंट के साथ एक ग्रुप फोटो भी सामने आई है, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, करिश्मा, अभिषेक कुमार, अली गोनी, रीम शेख, राहुल वैद्य, समर्थ जुयाल भी नजर आ रहे हैं. ये सभी ‘लाफ्टर शेफ’ शो में शामिल थे. सभी ने लोगों को हंसाने में और खाना पकाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी. हालांकि, इन सबको पीछे छोड़ते हुए करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने बाजी मार ली. इसी साल 25 जनवरी से शो शुरू हुआ था और लगभग 6 महीने तक चला. इस शो का पहला सीजन 1 जून 2024 से टीवी पर ऑन एयर हुआ था. हालांकि, वो सीजन अचानक से ही ऑफ एयर हो गया था. ऐसे में उस सीजन को कोई विनर नहीं मिल पाया था. अब एल्विश और करण के रूप में इस शो को विजेता मिल गया है. इससे पहले एल्विश ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का खिताब भी जीत चुके हैं.
करण कुंद्रा के साथ मिलकर एल्विश यादव ने मारी बाजी, जीत ली लाफ्टर शेफ की ट्रॉफी
