सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले एपिसोड धमाकेदार रहा. रविवार रात को आखिरी तक सस्पेंस बना रहा कि कौन विनर बनेगा, लेकिन फिर फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए गौरव खन्ना ने यह खिताब अपने नाम कर लिया. उन्हें ‘बिग बॉस 19’ की विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गौरव खन्ना ने प्राइज मनी से ज्यादा तो फीस से ही कमाई कर ली है. टीवी की दुनिया में गौरव खन्ना का शानदार सफर रहा है. उन्होंने पॉपुलर शो अनुपमा में आदर्श पति अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया और फीमेल फैंस उनके लुक और चार्म पर फिदा हो गई. इसके बाद गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो का हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया और फिर वह सीजन 3 के विनर बनकर उभरे. गौरव खन्ना ने पहले ही दिन बिग बॉस 19 में एंट्री ली थी और 15 हफ्तों की जर्नी पूरी की. उन्हें शो के लिए प्रति सप्ताह 17.5 लाख रुपये की फीस मिल रही थी. वह शो के सबसे अधिक फीस पाने वाले कंटेस्टेंट थे और ग्रैंड फिनाले तक उनकी कुल फीस 2.62 करोड़ रुपये थी. 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ गौरव खन्ना कुल 3.12 करोड़ रुपये अपने घर लेकर गए. यह 50 लाख की प्राइज मनी से लगभग 6.25 गुना अधिक है. अनुपमा सीरियल में गौरव खन्ना की शुरुआती सैलरी 35,000 रुपये प्रतिदिन थी. इस शो से एक्टर ने बेहिसाब पॉपुलैरिटी हासिल की और ‘बिग बॉस 19’ में उनकी प्रति दिन कमाई 2.5 लाख रुपये तक पहुंच गई, जो कि ‘अनुपमा’ में अनुज के रूप में शुरुआत करते समय की कमाई से लगभग 614 फीसदी अधिक है.बताते चलें कि गौरव खन्ना कानपुर के सिविल लाइंस के रहने वाले हैं. उनका जन्म 11 दिसंबर 1981 को हुआ और उन्होंने स्कूलिंग के बाद मुंबई जाकर एमबीए की पढ़ाई पूरी की. शुरुआती करियर में उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया, लेकिन उनका रुझान हमेशा अभिनय की दुनिया की ओर था. उनका पहला प्रमुख टीवी शो ‘भाभी’ था, जिसके बाद उन्होंने ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘जीवनसाथी: हमसफर जिंदगी के’, ‘सीआईडी’, और ‘प्रेम या पहेली: चंद्रकांता’ जैसे शो में काम किया. लेकिन उन्हें पहचान 2021 में सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ के जरिए मिली, जिसमें उन्होंने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया. इस शो के लिए गौरव ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवॉर्ड भी जीता.
टीवी के स्टार गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया,
