ED ने साउथ फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज को मनी लॉड्रिग मामले में पूछताछ के लिये नोटिस भेजा है. यह नोटिस तमिलनाडु की एक ज्वेलरी फर्म की पोंजी स्कीम मामले में भेजा गया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में प्रणव ज्वेलर के ठिकानों पर 20 नवंबर को छापेमारी की थी. वहां से जांच एजेंसी ने 20 लाख रुपये और 11.60 किलो की ज्वेलरी जब्त की थी. जांच एजेंसी प्रकाश राज से जानना चाहती है कि वह इस कंपनी से कैसे जुड़े. साथ ही कंपनी ने पोंजी स्कीम चलाकर लोगों से जो 100 करोड़ की ठगी की है उस बारे में उन्हें कितनी जानकारी है.ED ने M/s Pranav Jewellers के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की EOW में दर्ज मामले के आधार पर मनी लॉड्रिग का मामला दर्ज किया था. कंपनी पर आरोप था कि इसने लोगों से सोने में निवेश और उसके बदले अच्छा मुनाफा देने के नाम पर 100 करोड़ की ठगी की. जब लोगों को पैसे नहीं मिले तो इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद एजेंसी ने भी मनी लॉड्रिग मामले में इसकी जांच शुरू की है.
प्रकाश राज को ED ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
