ePaper

प्रभास की नई फिल्म ‘फौजी’ का फर्स्ट इंटेंस लुक रिलीज, देशभक्ति और वीरता से भरपूर पीरियड ड्रामा का धमाकेदार आगाज

साउथ सुपरस्टार प्रभास आज 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. अब इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया हो. दरअसल, उनकी मच अवेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला ऑफिशियल लुक जारी कर दिया गया है. इस ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है, जबकि मैथ्री मूवी मेकर्स इसके प्रोड्यूसर हैं. ऐसे में आइए उनके फर्स्ट लुक की खासियत और फिल्म की बाकी डिटेल्स आपको बताते हैं. 23 अक्टूबर को जारी किए गए टीजर पोस्टर में प्रभास को एक इंटेंस और दमदार अवतार में दिखाया गया है. पोस्टर के दोनों ओर हथियारों और ब्रिटिश काल के झंडों की झलक है, जो फिल्म की कहानी को स्वतंत्रता के पहले भारत की पृष्ठभूमि से जोड़ती है. 1940 के दशक की ब्रिटिश-भारतीय बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म युद्ध, सैनिक भावना और देशभक्ति के जोश से भरपूर एक भव्य सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है, जिसमें प्रभास एक बहादुर सैनिक और देशभक्त क्रांतिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और जया प्रदा अहम किरदार निभा रहे हैं. जबकि नई एक्ट्रेस इमानवी, प्रभास के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी. हालांकि रिलीज की आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि फौजी 2026 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक देगी. प्रभास को आखिरी बार पिछले साल नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ में देखा गया था. वहीं, विष्णु मांचू की 2025 में आई ‘कन्नप्पा’ में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, जिसमें अक्षय कुमार, मोहन लाल और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में थे. अब जल्द ही उनकी बड़ी फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एस. एस. राजामौली की दो-भाग वाली महाकाव्य फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) का री-एडिटेड वर्जन है. इसके बाद हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘राजा साहब’ है, जो अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगी.

Instagram
WhatsApp