अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 12 जुलाई को ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. वहीं कल रात राधिका और अनंत की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बिजनेस, बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. घर के छोटे बेटे की शादी में सबसे पहले पूरा अंबानी परिवार स्टेज पर जमकर थिरकते नजर आए. वहीं, मुकेश और नीता अंबानी ने बेटे और बहू के लिए संगीत नाइट में अपने नाती-पोते के साथ खास परफॉर्मेंस दी, जिसकी वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में सबसे पहली परफॉर्मेंस अंबानी फैमिली ने दी. पूरे परिवार ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया. परफॉर्मेंस में जहां अंबानी लेडीज छा गई वहीं, आकाश-अनंत ने भी जमकर ठुमके लगाए. सबसे पहले आकाश अंबानी और आनंद पीरामल ने डांस शुरू किया. इसके बाद दरवाजा खुला और ईशा अंबानी हाथ हिलाती हुए आई, फिर घर की बड़ी बहू श्लोका की एंट्री हुई, जो फ्लाइंग किस देती दिखीं. इसी बीच नीता अंबानी और मुकेश अंबनी भी अपना जलवा बिखेरते नजर आए. वहीं, सबसे लास्ट में अनंत-राधिका एक-दूसरे का हाथ थामे एंट्री करते हैं और फिर पूरी फैमिली साथ मिलकर डांस करती हैं. मुकेश और नीता ने संगीत सेरेमनी में नाती-पोते पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेदा संग एक खास परफॉर्मेंस किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुकेश और नीता बच्चों के साथ एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. मुकेश अंबानी इस गाड़ी को चला रहे हैं वहीं नीता बच्चों के साथ खेलती दिख रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में चक्के में चक्का, चक्के में गाड़ी. गाना बज रहा है. वहीं मुकेश अंबानी गाना गाते नजर आ रहे हैं. वहीं नीता बच्चों और पति पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. गाड़ी में बैलून और ढेर सारे खिलौने लगे हुए हैं. इस वीडियो को की मदद से कार्टूनिस्टिक बनाया गया है.