ePaper

मैदान का लेटेस्ट पोस्टर सामने आया अजय देवगन ने कसी कमर, जानिए कब रिलीज होगा ‘मैदान’ का ट्रेलर

अजय देवगन इस साल कई बड़ी फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। उनमें अभिनेता की बहुचर्चित फिल्म मैदान का नाम भी शामिल हैं, जो लंबे समय से रिलीज होने के लिए तरस रही है।मैदान को लेकर मेकर्स की तरफ से अब सारी तैयारियां हो गई हैं और ये मूवी आने वाली ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। मंगलवार को अजय देवगन की मैदान का लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है और ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है। जिसके चलते अब अजय की ये मूवी उनके जिगरी दोस्त की फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। लंबे अरसे से अजय देवगन की फिल्म मैदान को कई रिलीज डेट मिली हैं और फिर उनमें बदलाव किया गया है। लेकिन इस साल ये फिल्म पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है। 5 मार्च को अजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रामम हैंडल पर मैदान का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फुटबॉल टीम के साथ नजर आ रहे हैं।  फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर के जरिए अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी है कि आने वाली ईद पर अप्रैल 2024 में मैदान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही अजय की इस मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश अक्षय कुमार की की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ होना है।  अजय और अक्षय इंडस्ट्री में पक्के दोस्त की तरह माने जाते हैं, लेकिन इस बार इन दोनों की फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।  मैदान के इस पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज की भी जानकारी दी गई है। जिसके चलते आने वाले 7 मार्च को अजय देवगन की इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस अपडेट के फैंस मैदान के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Instagram
WhatsApp