बॉलीवुड के दो बड़े नाम, जिन्होंने अपने अभिनय से हर किसी को इम्प्रेस किया है. कई बड़ी फिल्मों में दिखे और शानदार काम किया. दोनों अब साथ आ रहे हैं, जिस फिल्म को संजय लीला भंसाली बना रहे हैं. अभी काफी काम बचा हुआ है. पर लोग जिस चीज के इंतजार में हैं, वो है फिल्म की पहली झलक. इसी बीच भंसाली के एक बड़े प्लान का पता चल गया है. जो रॉकिंग स्टार यश के लिए किसी खतरे से कम नहीं है. 52 दिनों बाद क्या होने वाला है? संजय लीला भंसाली इस वक्त LOVE AND WAR पर काम कर रहे हैं. जो अगले साल रिलीज की जाएगी. इस रोमांटिक सागा को लेकर बड़ी प्लानिंग की जा रही है. हालांकि, इसमें वक्त लगेगा. फिलहाल मुंबई में फिल्म का शूट हो रहा है. इस साल के आखिर तक वो काम निपटाना चाहते हैं. 26 मार्च को फिल्म रिलीज की जाएगी. हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर के बर्थडे पर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. 28 सितंबर को उनका बर्थडे है, वो 43 साल के हो जाएंगे. फिल्म का पोस्टर या टीजर लाने पर विचार हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह रणबीर कपूर के फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होगा. फिलहाल कुछ आइडिया पर चर्चा हो रही है. जिसमें पहला है कि क्या सिर्फ रणबीर का फिल्म से पहला पोस्टर लाना चाहिए. या फिर तीनों एक्टर्स के साथ एक टीजर उस खास दिन पर लाया जाए. जल्द ही फिल्म का टीजर शूट किया जाएगा. जिसके लिए तीनों एक्टर्स के साथ डेट्स पर बात चल रही है. सबकुछ कंफर्म होने के बाद आने वाले दिनों में टीजर की शूटिंग होनी है. जो कि फिल्म का पहला विजुअल होगा. दरअसल संजय लीला भंसाली बज को देखते हुए फैसला लेंगे. दरअसल इस फिल्म में रणबीर कपूर ग्रे शेड किरदार में दिखने वाले हैं. जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड है. वजह है तीन बड़े एक्टर्स को एक साथ काम करता हुए देखना. बीते दिनों खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म का हिस्सा होंगी. पर फिर पता लगा कि वो कोई डांस नंबर नहीं करने वाली हैं. इस वक्त आलिया भट्ट के खाते में ‘अल्फा’ भी है. उसके बाद ‘लव एंड वॉर’ आएगी. वहीं रणबीर कपूर की अगले साल भंसाली के साथ फिल्म है. फिर दिवाली पर ‘रामायण’ को रिलीज किया जाएगा. साथ ही विकी कौशल भी इस फिल्म में धमाल मचाएंगे. हालांकि, जिस दिन लव एंड वॉर आ रही है, उसी दिन यश भी अपनी टॉक्सिक लाने का ऐलान कर चुके हैं. अब फिल्म को लेकर माहौल सेट हुआ, तो यश के लिए खतरा होगा.
संजय लीला भंसाली की फिल्म में विकी कौशल और रणबीर कपूर आमने-सामने होंगे.
