ePaper

अभी नहीं मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत, हीटवेव को लेकर आईएमडी ने जारी की चेतावनी

देश के ज्यादातर हिस्से में इनदिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सबसे खराब हालात उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत के हैं. जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी से लोग परेशान हैं तो उनके स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है. यही नहीं गर्मी के चलते काम धंधा भी प्रभावित हो रहा है.  इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों के लिए गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम कार्यालय ने इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान कमजोर लोगों को अत्यधिक देखभाल की जरूरत है. विभाग के मुताबिक, इन पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में अत्यधिक गर्मी पड़ेगी. ये निचली पहाड़ियां मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने पर लोगों को सुरक्षित आश्रय देती हैं. मंगलवार को हरियाणा का सिरसा सबसे गर्म स्थान रहा. यहां कल यानी मंगलवार को तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो देश का सबसे गर्म स्थान भी रहा. वहीं राजधानी दिल्ली में, पिछले दिनों की तुलना में मंगलवार के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली, लेकिन तापमानह सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. उधर राजस्थान में भी तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. राजस्थान में झुंझुनूं के पिलानी में मंगलवार को पारा बढ़कर 47.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.

Instagram
WhatsApp