झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम से चिराग पासवान के सितारे चमके हैं. चतरा विधानसभा क्षेत्र में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने 26 राउंड के गिनती के बाद 15956 वोटों की निर्णायक बढत हासिल कर ली है. उन्हें अब तक 104956 वोट आ चुका है. जनार्दन का सीधा मुकाबला यहाँ तेजस्वी यादव यानी राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश से रहा. रश्मि को 89000 वोट आए हैं. ऐसे में अब 15 हजार से ज्यादा वोट से लीड लेकर जनार्दन ने अपने लिए जीत की राह सुनिश्चित कर ली है. लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार जनार्दन पासवान की जीत की अधिकारिक घोषणा होना शेष है. चतरा विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच आमने सामने का मुकाबला माना जा रहा था. इसमें अपने दल के उम्मीदवार की बड़ी जीत हासिल कराने में चिराग ने सफलता पाई. हालाँकि झारखंड में बिहार के तीनों प्रमुख सियासी दलों राजद, जदयू और लोजपा (रामविलास) ने जोरदार प्रदर्शन करने की ओर कदम बढ़ाया है. चुनाव में राजद ने 6, जदयू ने 2 और लोजपा (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा था. दोपहर 2 बजे तक हुई मतों की गिनती में राजद ने 5 सीटों पर बढत बना रखी है. चिराग की पार्टी भी एक सीट पर बढत बनाए है. जदयू को जमशेदपुर (पश्चिम) में बढत हासिल हुई है. राजद ने हुसैनाबाद, बिश्रामपुर, कोडरमा, देवघर और गोड्डा में बढत बनाई है. जमशेदपुर (पश्चिम) सीट पर जदयू के सरयू राय ने 50 हजार 41 वोट लाकर कांग्रेस के बन्ना गुप्ता के मुकाबले 26 हजार 542 वोट की बढत बना रखी है. झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें झामुमो ने 32 सीटों पर बढत बना रखी है. वहीं बीजेपी के खाते में 23 सीटें जाते दिख रही है. कांग्रेस 16 सीटों पर बढत बनाए हुए है. राजद चौथी बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है वह 5 सीट जितने की ओर है. हलांकि झारखंड के मुकाबले बिहार में राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.
Related Posts
विदेशी युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर शिमला की युवती ने गंवाए 12 लाख
शिमला, 14 जून हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की एक युवती को सोशल मीडिया साइट पर विदेशी युवक से दोस्ती…
भारत आने के लिए हसीना ने मांगी थी मंजूरी’, विदेश मंत्री जयशंकर ने बांग्लादेश की स्थिति पर संसद में दिया बयान
बांग्लादेश में जारी भारी हिंसा और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के घटनाक्रम के एक…
लक्ष्यद्वीप के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की
प्रधानमंत्री ने द्वारका समुद्र में डूबे पौराणिक द्वारका नगरी के अवशेषों को निहारा द्वारका, 25 फरवरी लक्ष्यद्वीप के बाद प्रधानमंत्री…