हाथरस से (आरिफ खान )की रिपोर्ट
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोहर्रम के दृष्टिगत निकलने वाले ताजियाओं जुलूसों के रूट का भ्रमण निरीक्षण कर रुट में पडने वाले ट्रबल संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण किया गया । भ्रमण निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट आदि अधिकारी एवं ताजिया कमेटी के सदस्य मौजूद रहें । इस दौरान जिलाधिकरी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत किला गेट, सर्राफा बजार, ननिहाई बाजार, घंटाघर, घास मंडी चौराहा, विजयनगर, कर्वला आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया । जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भ्रमण/निरीक्षण के दौरान ताजिया निकलने वाले मार्ग में विद्युत लाइनों, गड्ढे आदि को सही कराने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया । इस दौरान ताजिया कमेटी के सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन/पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई । साथ ही उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान कोई भी ताजिया/जुलूस बिना अनुमति के ना निकाला जाए तथा निकलने वाले ताजिया/जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें । लोगों को बताया गया कि परंपरागत तरीके से ही ताजिया निकाले जाए, पूर्व की भांति ताजिया जिन मार्गों से निकाले जाते है वही से निकाले जाए उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया जाए तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई, चौडाई आदि में कोई फेर-बदल ना किया जाए । सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु बताया गया । तथा बताया गया कि पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे ।