ePaper

डॉ. जाकिर हुसैन फाउंडेशन, अलीगढ़, ने 22वां वार्षिक समारोह भव्यता के साथ मनाया

अलीगढ़, 22 फरवरी सदफ। – डॉ. जाकिर हुसैन फाउंडेशन (ZHF), अलीगढ़, ने अपने 22वें वार्षिक समारोह को भव्य तरीके से कल्याण सिंह हबिटेट सेंटर, अलीगढ़ के ऑडिटोरियम में मनाया। इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें इंटेलेक्चुअल होराइज़न्स 2025, सैल्यूट द एक्सीलेंस 2025, और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शामिल थे। इन आयोजनों के माध्यम से फाउंडेशन ने सामाजिक प्रगति और सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ किया।
इस समारोह का प्रमुख आकर्षण “मानवता का सशक्तिकरण: संतुलित विश्व के लिए लिंग भूमिकाओं का पुनर्परिभाषण” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन था, जिसमें 150 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इसके अलावा, ZHF ऑनर्स & अवार्ड्स सेरेमनी 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
ZHF ESTEEMED GUESTS ON DAIS
यह सम्मान समारोह निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ:
• प्रो. अब्बास अली मेहदी, कुलपति, एरा यूनिवर्सिटी, लखनऊ
• प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी, रजिस्ट्रार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
• सुश्री मीनू राणा, एडीएम (एफ एंड आर), अलीगढ़
• श्री नावेद खान, मेंटर एवं रेडियो जॉकी
सम्मानित अतिथियों ने डॉ. जाकिर हुसैन फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और इसके प्रयासों को समाज के उत्थान के लिए एक अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि ZHF का वार्षिक समारोह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है और इससे लोगों को सामूहिक उत्थान के लिए प्रेरित किया जाता है।
विशिष्ट सम्मान: ZHF अवार्ड्स 2025
ZHF लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स 2025
• श्री सलीम अहमद खान, सेवानिवृत्त एडीजे
• प्रो. रज़ाउल्लाह खान, पूर्व प्राचार्य, ZHCET, AMU, Aligarh
• प्रो. सैयदा नुज़हत ज़ेबा, पूर्व डीन एवं अध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग, एएमयू
• प्रो. क़य्यूम हुसैन, पूर्व कुलपति, क्लस्टर यूनिवर्सिटी, श्रीनगर
• प्रो. जावेद अख्तर, पूर्व रजिस्ट्रार एवं नियंत्रक, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, एएमयू, Aligarh
• प्रो. अब्बास अली मेहदी, कुलपति, एरा यूनिवर्सिटी, लखनऊ
जाकिर हुसैन मेमोरियल अवार्ड्स 2025
• प्रो. आसिया चौधरी, वाणिज्य विभाग, प्रोवोस्ट, बेगम अज़ीज़ुन निसा हॉल, एएमयू
• प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी, रजिस्ट्रार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली
• प्रो. नफीस ए. खान, वनस्पति विज्ञान विभाग, एएमयू
• सुश्री मीनू राणा, एडीएम (एफ एंड आर), अलीगढ़
• डॉ. मोहम्मद मोहसिन, अध्यक्ष, अमराज़ जिल्द व ज़ोहराविया विभाग, एकेटीसी, एएमयू, Aligarh
• श्री राकेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, Aligarh
• डॉ. सहर कुरैशी, जनरल मैनेजर ऑपरेशन्स एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट, मैक्स सुपर मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत
• नावेद खान, प्रसिद्ध रेडियो जॉकी एवं मेंटर
ZHF विजनरी वर्व अवार्ड्स 2025
• डॉ. असमा काज़मी, फाइन आर्ट्स विभाग
• डॉ. मरियम फातिमा, गृह विज्ञान विभाग
• सुश्री बुशरा यूसुफ, सुश्री नाहिद परवीन एवं सुश्री अक्सा इकबाल, डिप्लोमा इंजीनियरिंग छात्राएँ, यंग रिसर्चर फोरम, आईआईटी इंदौर
• श्रीमती ज्योति मित्तल, निदेशक, श्रेई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉबी कोर्सेज़
कार्यक्रम संचालन एवं मुख्य विशेषताएँ
इस भव्य आयोजन का संचालन डॉ. शारिक अकील, श्री असजद अली खान एवं सुश्री आयशा तनवीर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ZHF के अध्यक्ष श्री नदीम राजा के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने इस पहल के उद्देश्य को रेखांकित किया। उपाध्यक्ष श्री एस.एम. तौकीर आलम ने कार्यक्रम का संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया, जबकि निदेशक डॉ. साजिदा नदीम ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए फाउंडेशन की उपलब्धियों और समाज पर इसके प्रभाव को साझा किया। कार्यक्रम का समापन Dr. Sajida Nadeem के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं समर्थकों के योगदान की सराहना की।
यह आयोजन शिक्षाविदों, डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, शोधकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में एक शानदार सफलता साबित हुआ।
Instagram
WhatsApp