अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. छोटा राजन की सर्जरी के कारण उसे भर्ती कराया गया है. अस्पताल में जिस वार्ड में राजन एडमिट है, वहां दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है. डॉक्टरों की माने तो यहां उसकी नाक की माइनर सर्जरी की जाएगी. अभी उसका ऑपरेशन नहीं हुआ है, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी. जिसके बाद उसे तिहाड़ ले जाया जाएगा. राजन पर कई मामले दर्ज हैं. छोटा राजन को साल 2001 में होटल व्यवसायी के मर्डर के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी. जिसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद है. गैंगस्टर छोटा राजन के कई दुश्मन हैं, जिसके कारण अस्पताल में उसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त है. किसी को भी उससे मिलने की अनुमति नहीं है. केवल डॉक्टर ही उससे इलाज संबंधित बातचीत कर सकते हैं. पुलिस के जवान वार्ड में अंदर बाहर दोनों जगह तैनात हैं छोटा राजन को सब लोग इसी नाम से जानते हैं. जबकि उसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. राजन को साल 2015 में में इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर ने लगभग तीन दशक तक फरार था. राजन एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था. छोटा राजन पर जबरन वसूली, हत्या, तस्करी और मादक पदार्थों के कई केस दर्ज हैं. उसपर अलग-अलग 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. यही कारण है कि उसका जेल से बाहर आना मुमकिन नही है. हालांकि,पिछले साल बंबई हाई कोर्ट ने उसकी उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया. इसके बावजूद, छोटा राजन अन्य कई अपराधों के मामलों में अभी भी जेल में हैं.
Related Posts
निर्माता तिलोक कोठारी की पंजाबी रोमांटिक फिल्म मजनू आज से हफ़्ते भर बाद 22 मार्च को होगी रिलीज़.!
आमतौर पर पंजाबी फिल्में रैप सॉन्ग, पार्टी मूड और लैविश लाइफ स्टाइल को लेकर ही देखी और पसन्द की जाती…
पश्चिम बंगाल का राशन घोटाला, ईडी ने तृणमूल नेता अनीसुर से की 14 घंटे पूछताछ, भाई के साथ गिरफ्तार किया
कोलकाता, 02 अगस्त पश्चिम बंगाल के राशन घोटाला केस में तृणमूल कांग्रेस नेता अनीसुर रहमान और उसके भाई अलिफ नूर…
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो, नौसेना ने जब्त किया 3300 किलोग्राम ड्रग्स, 5 विदेशियों को लिया हिरासत में
गुजरात में बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एटीएस की सहायता से एक अभियान चलाया जिसके चलते करीब 3,300…